इंस्टाखबर देश राज्य विदेश क्रिकेट एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी राजनीति बिजनेस सेहत

भोपाल में एमपी ऑनलाइन संचालक को गोली मारी:पुलिस लिखी गाड़ी से आया था आरोपी; लेन देन के विवाद में की फायरिंग

On: October 24, 2025 9:11 PM
Follow Us:

भोपाल के रोशनपुरा में एमपी ऑनलाइन के संचालक को एक युवक ने गोली मार दी। गोली संचालक के कमर को छूती हुई निकली। आरोपी ने एक खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर कराए थे। जब संचालक ने रकम मांगी तो वह कार से राइफल निकालकर लाया और चार राउंड फायर किए। भिंड का रहने वाला है आरोपी
घायल संचालक का नाम श्याम (22) है। उनकी कमर में मामूली चोट लगी है। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान लोकेंद्र सिंह गुर्जर के रूप में की गई। वाहन भिंड के पते पर रजिस्टर्ड है। उस पर ‘पुलिस’ लिखा था। एक गोली अक्षय ज्वेलर्स की कांच पर भी लगी। भोपाल में नाकाबंदी, आरोपी की तलाश जारी
घटना की सूचना के बाद मौके पर एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी सहित तमाम आला अधिकारी पहुंच गए। गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। शहर भर में नाकाबंदी करा दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। फायरिंग से दहशत, दुकानदारों ने दुकानें बंद की
अरेरा हिल्स थाने से 400 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। आरोपी ने एक राउंड दुकान के अंदर और तीन राउंड दुकान के बाहर फायरिंग की। हाई-प्रोफाइल इलाके में फायरिंग की घटना के बाद दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं। शहर के सबसे व्यस्त और हाई-प्रोफाइल इलाकों में से एक माना जाता है, जहां दर्जनों ज्वेलरी शॉप हैं। घटना स्थल से गवर्नर हाउस बहुत करीब है। सफेद स्विफ्ट डिजायर से आया था आरोपी
एमपी ऑनलाइन संचालक श्याम के पिता गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि शाम के समय मैं और मेरा बेटा शॉप पर थे। तभी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए व्यक्ति ने एक बैंक अकाउंट बताया, जिसमें 30 हजार रुपए ट्रांसफर करने की बात कही। बेटे ने उस व्यक्ति के बताए खाते में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद बेटे ने 30 हजार रुपए कैश देने की बात कही। इस पर आरोपी अपनी कार की तरफ गया। कार की पिछली सीट से राइफल निकाली और दुकान के पास आया। बेटे से पीने के लिए एक ग्लास पानी मांगा। आरोपी ने हवा में दो राउंड किए फायर
पानी पीने के बाद बेटे ने दोबारा उससे 30 हजार रुपए कैश देने को कहा, तब आरोपी ने कहा कि 80 हजार रुपए इसी खाते में ट्रांसफर कर दे। जब बेटे ने पहले 30 हजार रुपए देने की बात कही, तब आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। उसने दो राउंड हवा में फायर किए गए। एक गोली सामने स्थित अक्षय ज्वेलरी की कांच पर लगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

कोडरमा में विवाहिता की मिली लाश:मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया लगातार प्रताड़ना और हत्या का आरोप

बिना अनुमति चिरंजीवी की तस्वीरें-वीडियो इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी:हैदराबाद कोर्ट ने एक्टर के पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए जारी किया आदेश

एक्टर सतीश शाह का निधन:तीन बार प्रपोज करने पर मानीं मधु, पत्नी ऑपरेशन थिएटर में थीं तो फैन ने कहा-जोक सुनाओ

नितिन गडकरी के कार्यक्रम में 2 महिला अधिकारियों में झगड़ा-VIDEO:सोफे पर बैठने के लिए विवाद, एक ने दूसरी को कोहनी मारी-चिकोटी काटी

इंदौर जा रही यात्री बस में आग लगी:अशोकनगर में शॉर्ट सर्किट के बाद उठीं लपटें; लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला

दिल्ली एयरपोर्ट पर चौंकाने वाला खुलासा! महिला ने अंडरगारमेंट्स में छिपाया 1 किलो सोना

दिल्ली एयरपोर्ट पर चौंकाने वाला खुलासा! महिला ने अंडरगारमेंट्स में छिपाया 1 किलो सोना

Leave a Comment