भागलपुर के कहलगांव से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी विधायक पवन यादव जनता के सवाल पर आपा खोते नजर आ रहे हैं। हुआ यूं कि एक युवक ने विधायक से उस प्रोजेक्ट के बारे में सवाल पूछ लिया, जिसका मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया था।
👉 युवक ने पूछा – “ये जो उद्घाटन किया गया है, उसका काम पूरा हुआ या नहीं?”
इस सवाल पर पहले तो विधायक ने कहा कि कार्य पूरा नहीं हुआ है। लेकिन जब युवक ने दोबारा कहा कि बोर्ड पर तो लिखा है “कार्य संपन्न”, तब MLA साहब का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
📹 वायरल वीडियो में पवन यादव युवक से कहते दिख रहे हैं –
“तुम ज्यादा होशियार मत बनो, इधर आओ… मारेंगे साले तो मिजाज हल्का हो जाएगा।”
इस धमकी भरे अंदाज़ के बाद विपक्षी दल RJD ने भी वीडियो को अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर कर मामले को और गरमा दिया।
🗣 सफाई में विधायक पवन यादव ने कहा –
“गोराडीह में उद्घाटन से लौटते वक्त उस युवक ने बदसलूकी की। वो पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। यहां पढ़ा-लिखा आदमी नहीं है, इसलिए ऐसी हरकत की। उसने योजना का बोर्ड भी तोड़ दिया था।”
लेकिन सवाल ये है कि —
क्या जनता अपने ही नेता से सवाल भी नहीं पूछ सकती? 🤔
यह कोई पहली बार नहीं है जब जनता की जिज्ञासा पर नेता भड़क गए हों। इससे पहले JDU विधायक गोपाल मंडल का भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था।
🚨 यह घटना अब सोशल मीडिया पर ज़ोरों से चर्चा का विषय बनी हुई है।