आज काशी में देवों की दीपावली है। गंगा नदी के घाटों पर 25 लाख दीयों को जलाने की तैयारी है। इसको देखने के लिए 40 से ज्यादा देशों के लोग वाराणसी पहुंच चुके हैं। देश के कोने-कोने से 20 लाख टूरिस्ट इस आयोजन के गवाह बनेंगे। काशी में 5 नवंबर को होने वाले 4 घंटे के मेगा शो को PM मोदी ऑनलाइन देखेंगे। जबकि CM योगी गंगा नदी में क्रूज पर बैठकर ये आयोजन देखेंगे।
देव दीपावली आज…शाम 5.15 बजे शुरू होगा मेगा शो:20 लाख टूरिस्ट पहुंचे, गंगा के घाटों पर सजने लगे दीये
By InstaKhabar
On: November 5, 2025 7:50 AM




