लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन… और आखिरी ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा!
भारतीय कप्तान शुभमन गिल उस वक्त गुस्से में दिखे जब इंग्लिश टीम टाइम वेस्ट कर रही थी। मैदान पर गिल ने विरोध जताया, चेहरे पर नाराज़गी, आंखों में आक्रोश — मानो माचिस की तीली बस जलने ही वाली हो। लेकिन इस “गुस्से की एक्टिंग” को देख भड़क गए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोनाथन ट्रॉट।
ट्रॉट ने कहा –
“गिल को क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, थिएटर नहीं! ऐसी एक्टिंग हम वेस्ट एंड थिएटर में देखते हैं, क्रिकेट के मैदान पर नहीं!”
💬 गिल के इशारों और एक्सप्रेशन्स को ट्रॉट ने ‘ओवरड्रामैटिक’ करार दे दिया।
💥 वहीं, भारतीय फैंस का कहना है – “भाई, कप्तान है… चुपचाप टाइम वेस्टिंग थोड़े न देखेगा!”
अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है –
👉 एक तरफ ट्रॉट की इंग्लिश ठसक
👉 दूसरी तरफ गिल का “दिखता है तो बिकता है” रिएक्शन!
क्या गिल सच में ‘ओवरएक्टिंग’ कर गए? या कप्तान ने जिम्मेदारी निभाई?
क्रिकेट अब सिर्फ बैट-बॉल का खेल नहीं… ये माइंड गेम और माइक्रो-ड्रामा का अखाड़ा बन चुका है!