ऑरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने टेस्ला और स्पेसएक्स के फाउंडर इलॉन मस्क को पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ऑरेकल कंपनी के शेयरों में 40% से ज्यादा का उछाल आया, जिससे एलिसन की दौलत एक ही दिन में करीब 101 अरब डॉलर बढ़कर 393 अरब डॉलर (करीब 34.60 लाख करोड़ रुपए) हो गई, जबकि मस्क की संपत्ति 385 अरब डॉलर (करीब 33.90 लाख करोड़ रुपए) पर है।
लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने:एक ही दिन में करीब ₹34.60 लाख करोड़ नेटवर्थ बढ़ी, इलॉन मस्क को पीछे छोड़ा
By InstaKhabar
On: September 11, 2025 7:22 AM






